Bilaspur video: बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर लोगों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि 40 से 50 लोग एक किराए के मकान में इकट्ठा होकर प्रार्थना सभा कर रहे थे, तभी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना मिली और फिर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की. आरोप है कि प्रार्थना सभा के बहाने लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.