Mandla Video: मंडला के आदिवासी बहुल क्षेत्र नारायणगंज ब्लॉक के टिकरिया गांव स्थित शासकीय सांदीपनि (सीएम राइज) हायर सेकंडरी स्कूल में दर्जनों छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार की खबर है. स्कूल प्रबंधन पर छात्रों के बाल जबरन काटकर स्कूल से भगाने का आरोप लगा है. बाल काटने का आरोप स्कूल के पीटीआई पर है, जिनके आदेश पर छात्रों के बाल काटे गए. इस घटना से छात्रों और अभिभावकों में रोष है.