Sheopur Video: श्योपुर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार बाबू जंडेल की जीत के बाद उनके एक समर्थक ने अनोखी मन्नत पूरी की है. मातासुला गांव में रहने वाले 52 साल के किसान रामराज मीणा ने कांग्रेस उम्मीदवार बाबू जंडेल के जीत के बाद संकट मोचन कहे जाने वाले हनुमान जी और ग्रामीणों की आस्था के केंद्र प्राचीन क्षेत्रपाल बाबा के मंदिर पर अर्जी लगाते हुए मन्नत मांगी थी कि अगर बाबू जंडेल जीत जाएंगे तो वह दंडवत होकर मंदिर तक जाएंगे. श्योपुर से कांग्रेस के बाबू जडेल की जीत के बाद रामराज मीणा भगवान से मांगी गई मन्नत के बाद अपनी बोलमां को पूरा करते हुए दंडवत लगाते हुए मंदिर पहुंचे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.