Bhopal Metro: भोपाल में चल रहे मेट्रो के प्रोजेक्ट से जहांगीराबाद के मार्केट पर भी असर पड़ सकता है. बीच मार्केट से मेट्रो का प्रोजेक्ट निकाला जा रहा है जिसके निशान व्यापारियों के दुकान और सड़कों पर लगा दिए गए हैं, जिससे यहां के व्यापारियों में भी परेशानी दिख रही है, क्योंकि व्यापारियों का कहना है कि अचानक से यह प्लान बनाया गया है. बताया जा रहा है कि करीब 300 दुकान और मकान अब टूटने की कगार पर आ गए हैं.