Dhar District: धार जिले के धामनोद से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एबी रोड पर स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम जी मंदिर में बीती रात लाखों रुपए की चोरी हो गई, इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है. वहीं लोगों में घटना पर गुस्सा भी देखा जा रहा है. चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें पांचों बदमाश साफ नजर आ रहे हैं, जिन्होंने मंदिर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.