रतलाम पहुंचे कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप की पूरे दिन सम्मान रैली निकाली गई. रात में जनता की आभार सभा संबोधित करते हुए मंत्री चेतन्य काश्यप ने एक बयान दिया जो काफी चर्चा में है. मंत्री काश्यप ने जनता का आभार माना और कहा कि उन्हें अब प्रदेश की जिम्मेदारी मिली है. रतलाम के नाम को प्रदेश में गौरवान्वित तो करना ही है लेकिन जैसे रतलाम का नमकीन पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है वैसे आपका मंत्री आपके लिए काम करके दुनिया मे एक नई मिसाल पेश करने का काम करूंगा.