Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में CRPF जवानों का एक्सीसडेंट हो गया. NH 343 के दलधोवा के पास जवानों की कार एक ट्रक से भिड़ गई. हादसे में तीन जवान घायल हो गए हैं. सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. दरअसल, जवान जिले के विजय नगर और तातापानी गांव के रहने वाले हैं. वे छुट्टी पर जम्मू-कश्मीर से अपने घर जा रहे थे. इस बीच उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. घटना का वीडियो भी सामने आया है.