Rain in Mandsaur: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में लंबे समय बाद मानसून मेहरबान हुआ है. मंगलवार देर शाम को मंदसौर जिले के साथ-साथ आसपास के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हुई. बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई. वहीं, किसानों की चिंता भी खत्म हो गई है. दरअसल, किसानों को फसल सूखने की चिंता सताने लगी थी. हालांकि, अभी भी जिले के सभी इलाकों में अच्छी बारिश नहीं हुई है. बता दें कि पिछले साल अभी तक लगभग 7.44 इंच बारिश हुई थी, जबकि इस साल 9 तारीख तक 5.12 इंच औसत बारिश जिले में हुई है.