Indore: शिलांग में मिसिंग इंदौर की सोनम रघुवंशी की अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है, जबकि उनके पति का शव शिलांग में एक गहरी खाई में मिला था. फिलहाल सोनम की तलाश जारी है. उनके भाई गोविंद रघुवंशी भी लगातार शिलांग में सर्च ऑपरेशन टीम के साथ अपनी बहन को खोजने में जुटे हैं. इस दौरान उन्होंने शिलांग से ही Zee एमपीसीजी से खास बातचीत की है, जिसमें उन्होंने कई अहम जानकारियां दी हैं.