Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में हैं, जहां वह मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एक स्पेशल चश्मा पहना जिसे 'रे-बैन मेटा एआई ग्लासेस' कहते हैं, चश्मा स्टाइलिश और डैशिंग तो है ही साथ ही इसकी खासियत यह है कि यह आपका हर आदेश मानता है. यह चश्मा रे बैन और मेटा की तरफ से तैयार किया गया है. यह चश्मा आपका हर आदेश मानता है जो मोबाइल से कॉल रिसीव करता है, फोटों खींचता है, जबकि आप इससे दुनिया की कोई भी भाषा पढ़ सकते हैं.