Kamal Nath News: MP के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की गिनती न केवल मध्य प्रदेश बल्कि देश के ताकतवर नेताओं में होती है. कमल नाथ ने छिंदवाड़ा से इतने चुनाव जीते हैं कि कमल नाथ और छिंदवाड़ा एक दूसरे के पर्याय बन गए हैं. कमल नाथ और छिंदवाड़ा का रिश्ता करीब 45 साल पुराना है. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते हुए कमलनाथ नौ बार जीते. उन्होंने 1980, 1984, 1989, 1991, 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में जीत हासिल की. इसके अलावा वह 2019 और 2023 में दो बार छिंदवाड़ा से विधायक का चुनाव भी जीत चुके हैं.