Mandsaur News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में संजीत नाका पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के दौरान बरती जा रही अनियमितताओं से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पुल निर्माण के दौरान ओवरब्रिज ठेकेदार ने सर्विस रोड बनाने के लिए आसपास की सड़क की खुदाई कर दी, लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद ठेकेदार द्वारा सड़क का निर्माण नहीं कराया गया. लोगों के घरों के सामने तीन से पांच फीट तक सड़क खोद दी गई. ऐसे में लोग अपने घरों में कैद हैं और काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जाए ताकि लोगों को असुविधा से निजात मिल सके.