Kamal Nath News: MP के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ इंदिरा गांधी के बहुत करीबी थे. यहां तक की कि उनको पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा भी कहा जाता है. इसका एक बहुत दिलचस्प किस्सा भी है. 1980 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस देश की सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही थी. इस बीच 1980 में कमल नाथ को खुद इंदिरा गांधी ने छिंदवाड़ा से मैदान में उतारा था. जहां उनकी जीत हुई थी. खास बात यह थी कि 13 दिसंबर 1979 को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक चुनावी सभा थी. उस वक्त कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी यहां सभा करने आई थीं. तब सभा में इंदिरा गांधी ने युवा कमल नाथ की ओर इशारा करते हुए कहा था कि ये सिर्फ कांग्रेस नेता नहीं हैं, राजीव और संजय के बाद ये मेरे तीसरे बेटे हैं.