Neemuch News: नीमच। कुकड़ेश्वर के ग्राम हतुनिया में ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़कर रस्सियों से बांधा व सड़क किनारे लाए. उसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी. टीम पिंजरा लेकर पहुंची और मगरमच्छ को वाहन में ले जाकर गांधीसागर में छोड़ा. जानकारी के अनुसार, हतुनिया के तालाब से मगरमच्छ निकलकर पास के खेतों में पहुंच गया था. इसे देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, भीड़ जमा हो गई. लोगों ने वन विभाग को सूचना भी दी. टीम पहुंचती इससे पहले ग्रामीणों ने ही मगरमच्छ को रस्सियों से पकड़ लिया. ग्रामीण उसे उठाकर रोड किनारे तक ले आए. इसके बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पिंजरे में डाला व गांधीसागर में छोड़ा.