इंदौर के कम्पेल इलाके में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां पेरेंट्स से लौट रहे व्यापारी की कार पर ओवरलोड ट्रक पलट गया. हादसे में तीन बच्चों सहित 7 लोग कार में फंस गए. घटना देवास और इंदौर जिले के बॉर्डर की है. पुलिस और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को खाली कर हटाया. सभी घायलों को उपचार के लिए इंदौर लाया गया. हालांकि, इलाज के दौरान हार्डवेयर व्यापारी की भाभी की मौत हो गई.