Raipur: रायपुर के साइंस कॉलेज में मंगलवार के दिन बीजेपी समर्थित ABVP और कांग्रेस समर्थित NSUI छात्र संगठन के सदस्य आपस में भिड़ गए और दोनों गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कॉलेज में सदस्यता अभियान को लेकर दोनों गुटों में विवाद हुआ. जिसमें कई छात्रों को चोटें भी आई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.