Raipur Water Problem: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डगनिया, सुंदरनगर और लाखेनगर इलाके में बीते तीन दिनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है, जिससे करीब 20 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. नगर निगम का पानी न पहुंच पाने के कारण क्षेत्र के कुछ निजी स्कूलों को मजबूरन छुट्टी करनी पड़ी. स्थानीय लोग पूरी तरह निगम जलापूर्ति पर निर्भर हैं, लेकिन वॉल में तकनीकी खराबी होने के बावजूद इंजीनियर अब तक फॉल्ट नहीं पकड़ पाए हैं. इससे निगम प्रशासन की जवाबदेही पर सवाल खड़े हो रहे हैं.