Ratlam News: रतलाम के महू रोड स्थित बस स्टैंड के पास अंडर ब्रिज से गुजर रही एक बस और एक भैंस के बीच फंस गई. भैंस आगे और बस पीछे फंस गई थी. आसपास के लोग भैंस को सुरक्षित निकालने के लिए जुट गए. उन्होंने रस्सी से भैंस को उल्टा करके पीछे की तरफ खींचकर निकाला. 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भैंस को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका. इसके बाद बस भी अंडर ब्रिज से बाहर निकल सकी.