Rewa Viral Video: रीवा जिले के त्योंथर में पनासी गांव में एक नशे में धुत शख्स ने महिला पटवारी के दफ्तर में अभद्रता की और गालियां दीं. शख्स ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि मारपीट भी की और बीच-बचाव करने आए एक अन्य युवक को भी पीटा. यह पूरा घटनाक्रम दफ्तर के अंदर ही हुआ और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. महिला पटवारी ने इस घटना के खिलाफ जनेंह थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. वीडियो में स्पष्ट रूप से शख्स की बदतमीजी और मारपीट की घटनाएं दिखाई दे रही हैं.