Rewa Viral Video: रीवा जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सबसे पहले मां की चिता पर मौजूद लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई और फिर मां का अंतिम संस्कार किया गया. आपको बता दें कि चिता में लेटी मां को मुखाग्नि देने से पहले वहां मौजूद लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई और उसके बाद मुखाग्नि दी गई. यह पहली बार है कि इतने गमगीन माहौल में ऐसी शपथ ली गई है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और खूब तारीफ हो रही है.