Seoni Video: सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में मादा तेंदुआ और उसके शावक की बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. मादा तेंदुआ के साथ दो नन्हे शावक नजर आ रहे हैं. जिसमें एक शावक अपनी मां की पूंछ से खेलता नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे वो पूंछ की लंबाई नाप रहा हो. ये खूबसूरत तस्वीर पेंच नेशनल पार्क के टूरिया गेट के पास की है जिसे पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद किया.