CG Latest News: सुकमा जिले के भेजी थाना क्षेत्र में सक्रिय एक नक्सली ने आत्मसमर्पण किया गया है. आत्मसमर्पण करने वाला नक्सली कोराजूगुड़ा आरपीसी के तहत मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय रहा था. यह आत्मसमर्पण छत्तीसगढ़ सरकार की "छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति" और सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे "पूना नर्कोम अभियान" (नई सुबह -नई शुरुआत) से प्रभावित हो कर किया गया है. नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करने में 208वीं वाहिनी कोबरा की खुफिया शाखा का विशेष योगदान रहा. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार की "छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति" के तहत सहायता और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.