Kanpur News: सिस्टम में खामियां और जल्दबाजी का अंजाम क्या हो सकता है इसका ताजा मामला कानुपर में सामने आया. यहां एक शख्स को थाने पहुंचकर पुलिस को बताना पड़ा कि पोस्टमार्टम रुकवा दिये मैं जिंदा हूं साहब!
Trending Photos
प्रवीण पांडे/कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया, जिसने पुलिसकर्मियों को भी पल भर के लिए हैरान कर दिया. घाटमपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक खुद थाने पहुंचकर बोला,“मैं जिंदा हूं साहब, मेरा पोस्टमॉर्टम रुकवाइए!”
बहन ने की पहचान, भाई पहुंचा अपना ही पोस्टमार्टम रुकवाने
दरअसल, घाटमपुर पुलिस ने एक अज्ञात शव मिलने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. शव की पहचान ईदुरुख, कानपुर देहात निवासी अजय शंखवार के रूप में कर दी गई थी, जिसकी पुष्टि खुद उसकी बहन ने की थी. लेकिन अगले ही दिन जब अजय थाने में जिंदा खड़ा मिला, तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए.
अजय ने पुलिस को बताया कि वह भीतरगांव के एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है और उसके पास मोबाइल फोन नहीं है. वह हफ्ते में कभी-कभार किसी और के मोबाइल से अपने घरवालों से संपर्क करता है. उसी दौरान वह काम पर था, तभी कुछ पुलिसवाले भट्ठे पर पहुंचे और उसके बारे में पूछताछ करने लगे.
ये भी पढ़ें: जिसकी हत्या के आरोप में हुई सजा, वही कोर्ट में पहुंच कहने लगा, साहब में जिंदा हूं...पुलिस जांच पर उठे सवाल
अजय ने बताया, "जैसे ही मैं सामने आया, पुलिसवाले चौंक गए और बोले— अरे! ये तो जिंदा है. तुम्हारी बहन ने एक लाश की पहचान तुम्हारे रूप में कर दी थी.अब तुम्हें थाने जाकर खुद को जिंदा साबित करना होगा, वरना रिकॉर्ड में तुम मृत घोषित हो जाओगे.”
इस पूरी घटना से न केवल पुलिस बल्कि अजय के परिवार वाले भी हक्के-बक्के रह गए. अजय के जीवित होने की खबर मिलते ही घर में खुशी की लहर दौड़ गई, वहीं पुलिस अब लावारिस शव की दोबारा पहचान की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है.
यह मामला सिस्टम की खामियों और जल्दबाज़ी में की गई पहचान की असलियत को उजागर करता है. साथ ही यह भी सवाल खड़ा करता है कि अगर अजय वक्त रहते सामने न आता, तो जिंदा होते हुए भी कागज़ों में मृत हो चुका होता.
ये भी पढ़ें: पत्नी के साबुन से नहाने पर पति की पिटाई! शिकायत मिलने पर पुलिस ने दी थर्ड डिग्री
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !