Aligarh Saas Damad Love Story: अलीगढ़ की अनोखी प्रेम कहानी अब थाने की दहलीज तक पहुंच गई. बेटी की शादी के दिन सास अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ दादों थाने पहुंची और कहा कि इस वजह से घर से भागी..आइए आपको सिलसिलेवार कहानी बताते हैं…
Trending Photos
Saas Damad Love Story: अलीगढ़ से पिछले दिनों रिश्तों की एक ऐसी स्टोरी सामने आई जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया. कहानी है एक सास और उसके होने वाले दामाद की है, जो बेटी की शादी से ठीक पहले फरार हो गए थे . करीब एक हफ्ते के बाद दोनों ने थाने में सरेंडर कर दिया. राहुल अपनी शादी के दिन दादों थाने पहुंचा. इस दौरान दोनों ने पुलिस को और घरवालों को खूब छकाया. इस पूरे मामले में सास और दामाद राहुल का प्यार, पति की प्रताड़ना, सब कुछ शामिल है. आइए जानते हैं सिलसिलेवार पूरी कहानी..
सास के साथ थाने पहुंचा होने वाला दामाद
6 अप्रैल से ही दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ थे. पुलिस लगातार उनकी लोकेशन ट्रेस करने में लगी हुई थी, लेकिन मोबाइल ऑफ जा रहा था जिससे कुछ भी पता नहीं लग पा रहा था.इस बीच दामाद राहुल ने 16 अप्रैल को अपना मोबाइल ऑन किया. जिसके बाद पुलिस को उनकी लोकेशन मिल गई. लोकेशन थी बिहार-नेपाल बॉर्डर के पास सीतामढ़ी जिले की. दोनों यहां टीकमगढ़ गांव में छिपे हुए थे. पुलिस जैसे ही उन तक पहुंचती, दोनों वहां से भी फरार हो गए. कहीं न कहीं दोनों के बीच डर था या फिर दोनों भाग-भागकर अब थक चुके थे. इसलिए राहुल अपनी सास के साथ सीधे दादों थाने जा पहुंचा. वहां उसने सास के साथ सरेंडर कर दिया. राहुल दादों थानाक्षेत्र का ही रहने वाला है. दादों थाने ने तुरंत इसकी सूचना मंडराक थाना पुलिस को दी. मंडराक थाने की पुलिस ने फिर दोनों को अरेस्ट किया और अपने साथ ले गई. दोनों से पूछताछ जारी है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद नई तस्वीरें भी सामने आई हैं.
कहां से शुरू हुई कहानी?
यूपी के अलीगढ़ में महिला की बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं. इसी बीच सास और दामाद के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. शादी की डेट 16 अप्रैल को निर्धारित की गई. शादी तय होने के बाद युवक राहुल ने होने वाली पत्नी की जगह सास सपना से बातें करने लगा. पुलिस जांच में पता चला था कि दोनों कई कई घंटे फोन पर बात करते थे. शादी से ठीक पहले दोनों घर छोड़कर फरार हो गए. 6 अप्रैल को दोनों साथ में फरार हो गए. आरोप है कि सपना बेटी की शादी के लिए बनवाए गए 5 लाख रुपये के जेवर और साढ़े तीन लाख रुपये नकद लेकर भागी थी।परिवार वालों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की. इस दौरान राहुल का फोन स्वीच ऑफ आ रहा था. दोनों तीन राज्यों में भागते फिरे और आखिरकार बुधवार को दोनों ने अलीगढ़ के दादों थाने में आत्मसमर्पण कर दिया.
महिला ने लगाए पति पर आरोप
थाने में महिला ने अपने पति पर अत्याचार करने के आरोप लगाए है. उसने पुलिस को बताया कि कहा, “मेरे पति मेरे साथ मार पिटाई करता था. महीने का खर्च नहीं देता था और अब इसी वजह से मैं राहुल के साथ भागी. मैं राहुल के साथ खुश हूं और उसी के साथ रहना चाहती हूं. मेरे पति अपने बच्चों की जिम्मेदारी संभाल लें. मैं किसी भी कीमत पर राहुल का साथ नहीं छोड़ सकती. वह उसी से शादी करने की जिद पर अड़ी हुई है.
पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे
वहीं, राहुल ने सास के साथ भागने के बाद के रूट के बारे में बताया. उसने कहा कि 6 अप्रैल को सास अलीगढ़ से कासगंज पहुंची फिर इसके बाद वहां से दोनों बरेली, फिर बिहार के मुजफ्फरपुर गए. दोनों बिहार के रास्ते ही नेपाल बॉर्डर पर पहुंचे. नेपाल बॉर्डर से वापस आए. दोनों ने कहा कि हम पर कई आरोप लगाए जा रहे थे. इसलिए हमने वापस लौटने का फैसला लिया. सपना के गायब होने के बाद उसके पति ने दावा किया था कि मेरी पत्नी घर से बहुत सारे जेवर और गहने लेकर गई है. इस आरोप पर सपना ने कहा कि मैं अपने घर से कुछ नहीं ले गई थी. अपने साथ फोन और 200 रुपये लेकर भागी थी.
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने महिला और राहुल के बयान दर्ज कर लिए हैं. साथ ही, महिला के पति के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस दोनों के बयान के आधार पर कानूनी प्रक्रिया में आगे बढ़ रही है. पुलिस दोनों की काउंसिलिंग कराएगी.
सास संग भागा दामाद दबोचा गया, पुलिस को सुनाई कैसे परवान चढ़ी दोनों की लवस्टोरी