कानपुर से अलीगढ़ तक रेलयात्रियों को खुशखबरी, डेली पैसेंजर्स के लिए रेलवे ने शुरू की सुपरफास्ट ट्रेन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2698071

कानपुर से अलीगढ़ तक रेलयात्रियों को खुशखबरी, डेली पैसेंजर्स के लिए रेलवे ने शुरू की सुपरफास्ट ट्रेन

Indian Railway New Train: महाकुंभ मेले के शुरू होने से बंद हुई कानपुर अलीगढ़ सुपरफास्ट मेमू स्पेशल ट्रेन यात्रियों की मांग की चलते ढाई महीने बाद फिर शुरू कर दी गई है. इसके अलावा रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए इटावा भोपाल मेला स्पेशल ट्रेन भी शुरू की है. 

कानपुर से अलीगढ़ तक रेलयात्रियों को खुशखबरी, डेली पैसेंजर्स के लिए रेलवे ने शुरू की सुपरफास्ट ट्रेन

Kanpur News: कानपुर-अलीगढ़ सुपरफास्ट मेमू ट्रेन जो महाकुंभ शुरू होने पर बंद हो गई थी, ढाई महीने बाद फिर शुरू हो गई है. ये ट्रेन एक बार फिर 29 मार्च से कानपुर और अलीगढ़ के बीच दौड़ेगी. यह ट्रेन एक अगस्त 2024 को कानपुर सेंट्रल से अलीगढ़ तक गांड़ी नंबर 01489 पर शुरू की गई थी. लेकिन महाकुंभ शुरू होने पर 15 जनवरी 2025 से इस ट्रेन की आवाजाही रोक दी गई थी. तभी से कानपुर और अलीगढ़ के बीच यात्रा करने वाले इस ट्रेन को फिर से शुरू करने की मांग कर रहे थे. 

क्या रहेगा ट्रेन का समय 
यह ट्रेन केवल रविवार को छोड़कर हफ्ते के छह दिन कानपुर और अलीगढ़ के बीच चलेगी. 
कानपुर में यह ट्रेन पहले की तरह सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी

कानपुर-अलीगढ़ सुपरफास्ट मेमू ट्रेन की खासियत
आठ बोगियों वाली इस ट्रेन के बारे में सबसे खास बात यह है कि यह सस्ते किराये में और कम समय में अधिक दूरी तय करती है. यह ट्रेन कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन से अलीगढ़ के बीच वर्किंग डेज में चलती है इसलिये नौकरी या व्यापार के सिलसिले में अलीगढ़ और कानपुर के बीच यात्रा करने वालों को यह ट्रेन बहुत फायदेमंद साबित होती है. 

भोपाल-इटावा के बीच चलेगी मेला स्पेशल
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोपाल और इटावा के बीच भी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन 30 मार्च से 12 अप्रैल 2025 के बीच कुल सात फेरों में चलेगी. मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित होने वाले मेले के कारण इस विशेष ट्रेन को शुरू किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को यात्रा में आसानी होगी.  

कब और कैसे चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन ?
रेलवे के मुताबिक, ट्रेन संख्या 01601/01602 भोपाल-इटावा-भोपाल अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी सात दिन तक संचालित की जाएगी. यह ट्रेन भोपाल से 1 अप्रैल, 3, 4, 5, 7, 10 और 12 अप्रैल को चलेगी. वहीं, इटावा से यह ट्रेन 30 मार्च, 1 अप्रैल, 3, 4, 5, 7, 10 और 12 अप्रैल को भोपाल के लिए रवाना होगी.

यात्रा का समय और कोच की जानकारी
- ट्रेन भोपाल से सुबह 4:50 बजे चलेगी और शाम 4:55 बजे इटावा पहुंचेगी
- वापसी में यह इटावा से शाम 5:40 बजे रवाना होकर सुबह 8:05 बजे भोपाल पहुंचेगी.
- इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए 10 सामान्य, 3 स्लीपर और 2 एसएलआरडी (गाड़ी परिचालन और विकलांग कोच) कोच होंगे.

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस ट्रेन का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने सफर को सुविधाजनक बनाएं. साथ ही, यात्रा के दौरान नियमों का पालन करना न भूलें.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  यूपी का ऐसा रेलवे स्टेशन जहां से देश के हर कोने के लिए मिलती है ट्रेन

 

TAGS

Trending news

;