Ram Navami 2025: अयोध्या सज धज कर तैयार, रामनवमी पर फिर होगा रामलला का सूर्य तिलक, जानें क्या है पूरा शेड्यूल?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2706282

Ram Navami 2025: अयोध्या सज धज कर तैयार, रामनवमी पर फिर होगा रामलला का सूर्य तिलक, जानें क्या है पूरा शेड्यूल?

Ram Navami 2025: अयोध्या में रामनवमी धूमधाम से मनाई जाएगी. इस मौके पर रामलला एक विशेष तरह की पोशाक में दिखेंगे. जन्मोत्सव पर रामलला राजकुमार की तरह सज-धजकर श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे. पढ़िए पूरी डिटेल...

Ram Navami 2025
Ram Navami 2025

Ram Navami 2025: प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के लिए अयोध्या पूरी तरह से सज संवर कर तैयार है. रामनगरी में आज भव्यता के साथ तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 6 अप्रैल को यहां जय श्रीराम की गूंज होगी. इस दिन रामनवमी में 50 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावनाएं जताई जा रही है. जिसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा का खाका तैयार किया है. 4 अप्रैल से ही राम मंदिर परिसर में भगवान के जन्म को लेकर धार्मिक अनुष्ठानों का सिलसिला शुरू हो गया है. यहां सभी मठ मंदिरों को भी सजाया गया है. यहां श्रीराम के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए दुनिया भर से श्रद्धालु दर्शन करने आएंगे. 

महाकुंभ में जुटा था श्रद्धा का सैलाब
महाकुंभ के दौरान रोजाना 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रामनगरी आ रहे थे. 45 दिनों में पौने दो करोड़ श्रद्धालुओं ने आराध्य का दर्शन किया था. रामनवमी को श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और सुगमता के साथ दर्शन कराने के लिए अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार और कमिश्नर गौरव दयाल खुद ग्राउंड जीरो पर उतरे हैं. श्रद्धालुओं को अयोध्या में किसी तरह की असुविधा न हो इसको लेकर सारी तैयारियां की गई है. पूरे मेला क्षेत्र को जोन और सेक्टर में बांटा गया है.

रामनवमी को राम लला का सूर्य तिलक
राम जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं को बड़ी बेसब्री से सूर्य तिलक का इंतजार हैं. कल दोपहर 12 बजे प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव होगा. प्रभु के कुल देवता भगवान सूर्य भी जन्मोत्सव में मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम का 4 मिनट तक सूर्य तिलक करेंगे. रामनवमी को सुबह 9:30 बजे से रामनवमी में प्रभु का अभिषेक प्रारम्भ होगा. 10:30 बजे पट बंद कर प्रभु का श्रृंगार का कार्यक्रम तो 10:50 बजे प्रभु का अभिषेक और श्रृंगार दर्शन होगा, जिसका लाइव प्रसारण किया जाएगा.11:50 बजे पट बंद होगा और भोग की तैयारी होगी. जिसके बाद वो पल आएगा. जिसका पूरे देश ही नहीं विश्व को इंतजार होगा. जब भगवान का दोपहर में ठीक 12:00 जन्म होगा. उसके बाद सूर्य तिलक और प्राकट्य की आरती होगी. इसी दौरान 56 भोग लगाया जाएगा.
 
रामनगरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
रामनगरी में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. अयोध्या में बैरिकेडिंग लगा दी गई है. कई जगह होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं. भीड़ बढ़ने पर श्रद्धालुओं को होल्डिंग एरिया में रोका जाएगा. वहीं से धीरे-धीरे श्रद्धालुओं को छोड़ा जाएगा. ताकि, श्रद्धालु आसानी से प्रभु का दर्शन कर सके. सीसीटीवी, ड्रोन कैमरे और आधुनिक सुविधाओं से अयोध्या की निगरानी की जा रही यलो जोन में बकायदा कंट्रोल रूम बनाया गया हैं और वही से अयोध्या तीसरी आंख के माध्यम से निगरानी की जाती है. किसी भी स्थान पर कोई संदिग्ध इनपुट मिलता है, तो तत्काल कन्ट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर कार्यवाही करती है.

यह भी पढ़ें:  राम मंदिर के सात शिखरों का पूजन, रामनवमी तक तैयार होगा मंदिर! जानें जन्मोत्सव पर दर्शन का पूरा टाइमटेबल

TAGS

Trending news

;