Akhilesh Yadav on Rana Sanga: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने राणा सांगा जैसे महापुरुषों और ऐतिहासिक बातों को लेकर बयानबाजी कर रहे सपा नेताओं को कड़ी नसीहत दी है. अखिलेश ने उन्हें विवादों से बचने की नसीहत दी है.
Trending Photos
आजमगढ़: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा और विधायक इंद्रजीत सरोज के मंदिरों पर दिए विवादित बयान को लेकर बड़ी बात कही है. सुमन के बयान का समर्थन कर रहे और 19 अप्रैल को आगरा जाने का ऐलान करने वाले अखिलेश ने कहा, इतिहास को इतिहास ही रहने दें. जो इतिहास हमें अच्छी सीख न दे, जिससे कोई अच्छी बात सीखने को न मिले, उसमें न पड़ें तो ही बेहतर है. मैं पार्टी में ये बात रखूंगा.
सपा प्रमुख ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पार्टी के नेता इतिहास में न जाएं. समाजवादी पार्टी के पास बहुत से मुद्दे हैं. समाजवादी पार्टी ने जो प्रगतिशील कार्य किए हैं, उनकी चर्चा करें. महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाएं. अखिलेश ने नुसरत अली खान द्वारा गाया गया मीरा का भजन "सांसों की माला पे सुमरू मैं पी का नाम" का जिक्र किया. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इसको लेकर हम इतिहास में जाएंगे. अखिलेश ने कहा, मैं बहुत विनम्रता के साथ कहना चाहता हूं कि ये सब कौन करा रहा है, वो हमने नहीं देखा. सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बाद इंद्रजीत सरोज के मंदिर वाले बयान पर अखिलेश ने प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा, पार्टी नेताओं से कहूंगा कि जो इतिहास है उसे इतिहास ही रहने दें. सुनने में आ रहा है कि लोग इतिहास का पन्ना पलट रहे हैं. रामजी लाल सुमन के बयान के बाद लोग इसके बारे में जानने को उत्सुक हैं. गूगल से लेकर चैट जीपीटी तक चर्चा है. अखिलेश यादव बोले, कभी जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले मुख्यमंत्री अब अंडा की बात करते हैं. इस सरकार को जीरो ही जीरो दिखता है. अब यह सरकार जीरो होने वाली है. उद्योगपति व्यवसायी लोग कमजोर होते हैं, वो सरकार से सवाल नहीं पूछ सकते हैं. शाहजहांपुर में हमने मेडिकल कॉलेज शुरू किया था.
भाजपा सरकार के मेडिकल कॉलेज केवल ढांचे है. लखनऊ वाले दिल्ली वालों को धोखा दे रहे हैं. यह चला चली कि बेला है. इसलिए उन्हें अंडा यानी जीरो और डंडा याद आ रहा है. महाराजाओं की कोई जाति नहीं होती.हम लोग किसी के खिलाफ नहीं हैं और ना किसी से डरने वाले नहीं हैं. रामजी लाल सुमन के घर जाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा, मैं जाऊंगा, क्यों नहीं जाऊंगा, पर वहां भीड़ लेकर नहीं जाऊंगा.
और पढ़ें
VIDEO: इतिहास को इतना मत कुरेदो...सपा नेताओं के विवादितों बयान पर अखिलेश यादव का अल्टीमेटम