महिला ने सर्जरी कराकर बॉडी में गोली फिक्स कराई, मेयर को गैंगरेप केस में फंसाया, खुल गई फिल्मी साजिश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2712802

महिला ने सर्जरी कराकर बॉडी में गोली फिक्स कराई, मेयर को गैंगरेप केस में फंसाया, खुल गई फिल्मी साजिश

Bareilly Latest News: बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने शहर के मेयर को फंसाने के लिए एक फिल्मी साजिश रच डाली. लेकिन मेडिकल रिपोर्टस ने इसका खुलासा कर दिया. आइए जानते हैं पूरा मामला विस्तार से...

UP police exposed (फाइल फोटो)
UP police exposed (फाइल फोटो)

Bareilly Hindi News/AJAY KASHYAP: बरेली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने शहर के मेयर को बदनाम करने और ब्लैकमेल करने के लिए एक झूठी कहानी रच डाली. महिला ने दावा किया था कि उसका अपहरण किया गया, गैंगरेप किया गया और फिर उसे गोली मार दी गई. लेकिन पुलिस की जांच में यह पूरी कहानी झूठी निकली, और महिला की साजिश का खुलासा हुआ.

महिला ने एक झोलाछाप डॉक्टर की मदद से अपने सीने में गोली इंप्लांट करवाई थी, ताकि यह लगे कि सचमुच उस पर फायरिंग हुई है. इस झूठी कहानी के आधार पर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस की गहरी जांच ने सब कुछ पलट दिया. सीसीटीवी फुटेज और मेडिकल रिपोर्ट्स से यह साफ हो गया कि महिला ने खुद साजिश रचकर मेयर को फंसाने का प्रयास किया था.

साजिश का खुलासा
पुलिस के अनुसार, महिला ने अपनी साजिश के तहत पहले जिला अस्पताल के कर्मचारी से संपर्क किया, जिसने उसे गोली और खोखा मुहैया कराया. इसके बाद, महिला ने एक फर्जी डॉक्टर से सीने में गोली प्लांट करवाई. इसके लिए उसे 2,500 रुपये का भुगतान भी किया था. डॉक्टर ने महिला के शरीर में गोली डालने के लिए उसे पहले सुन्न किया और फिर गर्म सिक्के से चीरा लगाकर गोली अंदर डाल दी. बाद में महिला ने अस्पताल जाकर इलाज करवाया ताकि मामला असली लगे.

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने जांच में पाया कि महिला ने शहर के मेयर पर झूठे आरोप लगाए थे, जिनका उद्देश्य उन्हें राजनीतिक तौर पर नुकसान पहुंचाना था. महिला ने पहले भी मेयर पर झूठे आरोप लगाए थे, लेकिन बाद में शपथ पत्र देकर उन्हें गलत बताया था. पुलिस ने महिला के अलावा जिला अस्पताल के कर्मचारी रोहतास और झोलाछाप डॉक्टर शरीफ खान को भी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

और पढे़ं: बरेली में हाई टेक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, डिजिटली पेमेंट की वसूली, मौके पर मिला सामान देख पुलिस भी हैरान

हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े किए, 14 दिन पहले लापता हुआ था 8 साल का मासूम

TAGS

Trending news

;