Income Tax Raid: नोएडा में बड़े बिल्डरों पर इनकम टैक्स रेड, AB Corp और County Group के रिकॉर्ड खंगाल रही IT टीमें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2670065

Income Tax Raid: नोएडा में बड़े बिल्डरों पर इनकम टैक्स रेड, AB Corp और County Group के रिकॉर्ड खंगाल रही IT टीमें

Income Tax Raid in Noida: उत्तर प्रदेश के नोएड़ा में इनकम टैक्स विभाग की टीम ने  AB Corp और County Group के दफ्तरों पर छापेमारी कर रही है. आपको बता दे कि इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम अकाउंट से जुड़े दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है. 

 

AB Corp and County Group
AB Corp and County Group

IT Raid  In Noida: इनकम टैक्स विभाग की टीम ने AB Corp और County Group के दफ्तरों और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई सेक्टर 63 सहित कई अन्य स्थानों पर की गई है. सूत्रों के अनुसार, कंपनियों के वित्तीय लेन-देन में गड़बड़ी की सूचना मिलने पर यह रेड डाली गई है. इनकम टैक्स विभाग की नोएडा यूनिट मामले की गहन जांच कर रही है.

करोड़ों के संदिग्ध लेन-देन की जांच
इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम अकाउंट से जुड़े दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है. संदेह है कि कंपनियों के वित्तीय रिकॉर्ड में गड़बड़ी की गई है, जिससे टैक्स चोरी की संभावना जताई जा रही है.

आगे की कार्रवाई जारी
फिलहाल विभाग द्वारा सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है. कंपनियों के अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है, और जरूरत पड़ने पर अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा सकती है.

यह ख़बर अपडेट की जा रही है...

और पढे़ं: दिल्ली-नोएडा से गुरुग्राम तक ईडी की छापेमारी, बड़े बिल्डर पर एक्शन, एक हजार करोड़ के फर्जीवाड़े में छापेमारी

कौन हैं नवीन कुरेले, 550 करोड़ की बेनामी संपत्ति, कानपुर की पान मसाला कंपनी के ठिकानों पर 128 घंटे चली रेड

 

TAGS

Trending news

;