नोएडा एयरपोर्ट में जमीन के बदले किसान परिवारों को नौकरी मिलेगी, मुआवजे के साथ रोजगार से बदलेगी जेवर की तस्वीर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2672603

नोएडा एयरपोर्ट में जमीन के बदले किसान परिवारों को नौकरी मिलेगी, मुआवजे के साथ रोजगार से बदलेगी जेवर की तस्वीर

Noida International Airport:  नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है. अप्रैल में यहां से विमानों के उड़ान भर सकते हैं. इससे पहले एयरपोर्ट निर्माण के लिए जिन किसानों से जमीन ली गई है. उन्‍हें बड़ा तोहफा देने जा रहा है.   

Jewar Airport
Jewar Airport

Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों के लिए अच्‍छी खबर है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और यमुना इंटरनेशल एयरपोर्ट लिमिटेड एक पोर्टल विकसित कर रहा है. इस पोर्टल की मदद से जिन किसानों की जमीन नोएडा एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहण की गई है, उनके परिवार के युवाओं को नौकरी उपलब्‍ध कराई जाएगी. स्‍थानीय लोगों को उनकी योग्‍यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी.  

नोएडा एयरपोर्ट पर तेज से हो रहा काम 
नोएडा के जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है. माना जा रहा है कि नोएडा एयरपोर्ट से अप्रैल महीने से विमान उड़ान भरने लगेंगे. एयरपोर्ट के संचालन के लिए ऑपरेशन एवं हैडलिंग से जुड़े कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है. कुछ अन्‍य पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है. बताया गया कि एयरपोर्ट पर कैट-9 के संचालन के लिए 84 लोगों को नौकरी पर रखा जाना है. इनमें 45 लोगों को नौकरी दे दी गई है. बाकी बचे 39 लोगों को नौकरी देने की प्रक्रिया रह गई है. 

पोर्टल व‍िकसित कर दी जाएगी नौकरी 
बताया गया कि एयरपोर्ट निर्माण के लिए जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण की गई है, उनके बच्‍चों को इन पदों पर वरीयता दी जाएगी. हालांकि इन पदों पर बाहरी लोगों की भी भर्ती होनी है. बता दें कि एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के दौरान जिन किसानों ने मुआवजे के रूप में कम पैसा लिया और रोजगार का विकल्‍प चुना था. उन्‍हें एयरपोर्ट पर रोजगार दिया जाना है. ऐसे 769 किसानों की लिस्‍ट तैयार कर ली गई है. पोर्टल विकसित किया जा रहा है. इसके बाद जल्‍द ही नौकरी देने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा. 

769 किसानों ने नौकरी की दी थी तवज्‍जो
नोएडा एयरपोर्ट के लिए पहले चरण में 1334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है. अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों के 6727 युवाओं ने नौकरी की बजाए राशि को चुना और आजीविका के लिए साढ़े पांच लाख रुपये ले लिए, लेकिन 769 किसान हैं, जिन्‍होंने मुआवजा की बजाय नौकरी को भी प्राथ‍मिकता दी है. ऐसे लोगों को एयरपोर्ट प्रबंधन रोजगार उपलब्ध कराएगा. 

यह भी पढ़ें : आगरा-मथुरा और अलीगढ़ से नोएडा एयरपोर्ट आने वालों को गुड न्यूज, एक्सप्रेसवे से जुड़ा हवाई अड्डा

यह भी पढ़ें : नोएडा एयरपोर्ट घरेलू उड़ानों के लिए तैयार, होली के पहले CM Yogi की बड़ी बैठक, विदेशी फ्लाइटों पर लगा झटका

TAGS

Trending news

;