बोलेरो से आए चोर डॉक्टर का विदेशी कुत्ता उठा ले गए, चुपचाप गाड़ी में बैठ गया डॉग, CCTV देख डॉक्टर हैरान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2675891

बोलेरो से आए चोर डॉक्टर का विदेशी कुत्ता उठा ले गए, चुपचाप गाड़ी में बैठ गया डॉग, CCTV देख डॉक्टर हैरान

Deoria Latest News: उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां पर बोलेरो से आए चोर ने बोलेरो से आए चोर डॉक्टर का विदेशी कुत्ता उठा ले गए. इस घटना की सूचना रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को दे दी गई है. पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है. 

Doctor dog theft from a doctor clinic
Doctor dog theft from a doctor clinic

Deoria Hindi News/त्रिपुरेश त्रिपाठी: देवरिया के रुद्रपुर शहर में एक अनोखी चोरी की वारदात सामने आई, जिसमें एक पालतू कुत्ते को चोर आसानी से उठा ले गया, और हैरानी की बात यह रही कि कुत्ता उस पर भौंका भी नहीं.

यह पूरी घटना एक क्लिनिक के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हुई. वीडियो में दिख रहा है कि बोलेरो गाड़ी की ड्राइविंग सीट से एक शख्स नीचे उतरता है और इधर-उधर देखने के बाद कुत्ते को पुचकारने लगता है. कुत्ता बिना किसी शक के उसकी पुचकार पर प्रतिक्रिया देता है, लेकिन भौंकता नहीं. इसके बाद वह शख्स गाड़ी का पिछला दरवाजा खोलकर कुत्ते को अंदर चढ़ाने की कोशिश करता है, लेकिन कुत्ता खुद नहीं चढ़ पाता. फिर चोर कार की बीच की सीट खोलता है और कुत्ते के गले में पड़े पट्टे को पकड़कर उसे गाड़ी में चढ़ा लेता है. गाड़ी में बैठने के बाद भी कुत्ते ने कोई विरोध नहीं किया और चोर उसे लेकर फरार हो गया.

डॉ. मयंक ने की शिकायत दर्ज
कुत्ते के मालिक डॉ. मयंक ने बताया कि उन्होंने करीब नौ साल पहले वाराणसी से 17 हजार रुपये में इस कुत्ते को खरीदा था. पहले वह उसे बांधकर रखते थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने उसे खुला छोड़ना शुरू किया था. 6 मार्च को भी वह खुले में था, तभी चोर उसे उठा ले गया. इस घटना की सूचना रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को दे दी गई है. पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है. 

और पढे़ं: मुस्लिम खुद चला रहे हथौड़ा, गोरखपुर में मस्जिद का सबसे ऊपरी तल गिराया गया, आखिर क्यों लिया गया ध्वस्तीकरण का निर्णय?

देवरिया से 1700 किमी दूर बैठे मकानमालिक को चोरों की भनक लगी, मोबाइल से ही तीन चोरों को रंगे हाथों पकड़वाया

TAGS

Trending news

;