Bahraich Latest News: बहराइच के मदरसे का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. जहां पर एक छात्र सप्ताह के सात दिनों का नाम तक सही से नहीं लिख सका. इस घटना के उजागर होने के बाद हड़कंप मच गया.
Trending Photos
Bahraich Hindi News/राजीव शर्मा: उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले बहराइच से शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिले के एक मदरसे में निरीक्षण के दौरान उस समय हड़कंप मच गया. जब सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र सप्ताह के सात दिनों का नाम तक नहीं लिख पाया.
कैसे हुआ उजागर?
यह मामला तब उजागर हुआ जब जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने अचानक मदरसे का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान छात्रों की शैक्षिक स्थिति की जब जांच की गई तो कई खामियां उजागर हुई.
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि एक छात्र सप्ताह के सात दिनों का नाम तक सही से नहीं लिख सका.
टीचर की 92 हजार की सैलरी पर उठा सवाल!
इस लापरवाही को देख अधिकारी खुद हैरान रह गए. उन्होंने मौके पर ही मदरसे के अध्यापक को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि जब शिक्षक को 92,000 रुपये प्रति माह की मोटी तनख्वाह दी जा रही है, तो ऐसे नतीजे बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हैं. उन्होंने सवाल किया कि जब शिक्षक ही अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल हैं तो बच्चों का भविष्य कैसे संवरेगा?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इस निरीक्षण का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और शिक्षा व्यवस्था की गिरती हालत पर चिंता जता रहे हैं. जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित मदरसे की शिक्षा व्यवस्था पर जांच बैठा दी है.देखना होगा कि इस कार्रवाई के बाद अन्य शिक्षण संस्थानों में भी सुधार के प्रयास तेज होते हैं या नहीं.
तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से दो युवकों की मौत जौनपुर जनपद के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चकमुबारकपुर गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। टक्कर के बाद डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से इलाके में शोक का माहौल है.