Jhansi News: झांसी के टकटौली से श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर रतनगढ़ माता के मंदिर जवारे लेकर पूजा अर्चना करने जा रहे थे. रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कई लोग घायल हो गए.
Trending Photos
Jhansi Accident: यूपी के झांसी में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां गुरसराय थाना क्षेत्र के लोहिया पुल के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 3 महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 20 श्रद्धालु घायल हो गए. 12 श्रद्धालुओं को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऐसे हुआ हादसा
दरअसल, ग्राम टकटौली से श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर रतनगढ़ माता के मंदिर जवारे लेकर पूजा अर्चना करने जा रहे थे. जैसे ही श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली मऊरानीपुर गुरसराय मार्ग पर लोहिया पुल के पास पहुंची तभी ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. यहां 12 लोगों की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया.
तीन महिलाओं की मौत
झांसी मेडिकल कॉलेज के डॉ. रविकांत शर्मा ने बताया कि 12 मरीज मेडिकल कॉलेज में आए हैं. इसमें दो महिलाएं मृत अवस्था में आई है, एक का नाम सल्लो और दूसरी का नाम कलरा बाई है, जो 12 मरीज है वो स्टेबल हैं. उनका इलाज किया जा रहा है. झांसी पुलिस का कहना है कि मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.