कांवड़ यात्रा में हुड़दंग मचाने वाले सावधान! डीजे और गानों को लेकर नई गाइडलाइन जारी, साया बनके पुलिस चलेगी साथ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2816087

कांवड़ यात्रा में हुड़दंग मचाने वाले सावधान! डीजे और गानों को लेकर नई गाइडलाइन जारी, साया बनके पुलिस चलेगी साथ

Kanwar Yatra 2025: 11 जुलाई से शुरू हो रही इस साल की कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने इंतजाम और तैयारी शुरू कर दी हैं. हर साल डीजे और कई जगह उन पर बजने वाले आपत्तिजनक गानों की वजह से होने वाले झगड़ों की समस्या से निजात पाने के लिए पुलिस प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है.

कांवड़ यात्रा में हुड़दंग मचाने वाले सावधान! डीजे और गानों को लेकर नई गाइडलाइन जारी, साया बनके पुलिस चलेगी साथ

MEERUT NEWS: हर साल सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा में कई बार बड़े-बड़े डीजे की वजह से न केवल ध्वनि प्रदूषण होता है. बल्कि उन पर चलने वाले कुछ आपत्तिजनक गानों की वजह झगड़ों की आशंक बढ़ जाती है. सड़कों पर जाम लगता है, जिससे पुलिस के लिये व्यवस्था बनाए रखना बहुत बड़ा सिरदर्द हो जाता है. इसी सब के चलते इस साल कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने कड़े कदम उठाने का फैसला किया है. पुलिस प्रशासन ने डीजे और उन पर बजने वाले गानों को लेकर गाइडलाइन जारी की है. 

11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू
इस साल कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू होने वाली है.उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली NCR समेत अनेक प्रदेशों के लाखों कांवड़िया हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने-अपने शहर, कस्बे और गांवों की ओर रवाना होंगे. इन्हीं तैयारियों के बीच, मेरठ में पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने DJ संचालकों की एक बैठक बुलाई. इस बैठक की संयुक्त अध्यक्षता मेरठ के ADC ब्रिजेश सिंह और पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने की. 

डीजे को लेकर नए नियम
बैठक में DJ संचालकों को शासन प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों से अवगत कराया गया. स्पष्ट निर्देश दिया गया कि ऐसे DJ वाहन जो मानक से अधिक ऊंचाई (12 फीट) या चौड़ाई (14 फीट) के हों, उन्हें जिले की सीमा से बाहर ही रोका जाएगा. प्रशासन ने ध्वनि नियंत्रण पर भी जोर दिया है. तय dB स्तर का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई होगी और रात्रि 11 बजे के बाद डीजे संचालन पर पूरी तरह से रोक लगेगी. साथ ही, आपत्तिजनक, भड़काऊ या अश्लील गानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है ताकि धार्मिक, सामाजिक या जातीय मतभेदों से उभरने वाले झगड़ों को रोका जा सके. सड़क पर अचानक हो रहे DJ प्रतियोगिताओं को भी रोकने का निर्देश दिया गया है, क्योंकि इनसे अक्सर अफरा-तफरी और आपसी विवाद उत्पन्न होते हैं.

बैठक में मेरठ जिले के लगभग 200 DJ संचालकों ने भाग लिया और उन्हें धारा 168 BNSS के तहत औपचारिक नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस एक कड़ी चेतावनी के रूप में जारी किया गया, जिसके अंतर्गत नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

कांवड़ दलों के साथ साये की तरह साथ रहेगी पुलिस
साथ ही, शाहजहांपुर में पुलिस ने कांवड़ यात्रियों के साथ हमसाया बनकर कदम बढ़ाने का संकल्प लिया है. कांवड़ियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि पुलिस के साथ यात्रा करने से किसी भी कट्टरपंथी या उग्र तत्व को मौके नहीं मिलेंगे. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी यह कदम सराहा है, क्योंकि पहले धार्मिक स्थलों के पास होने वाले उपद्रव की समस्या अब नियंत्रित करने में मददगार साबित होगी. पुलिस विभाग ने अपने रिहर्सल शुरू कर दिए हैं और कांवड़ यात्रा को सेक्टर व जोन में बांटकर सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

TAGS

Trending news

;