उफनती नदी के बीच 48 घंटे मौत से जंग, टापू पर फंसे चरवाहे की मुश्किल से बची जान, रोंगटे खड़ी कर देगी ये दास्तान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2862216

उफनती नदी के बीच 48 घंटे मौत से जंग, टापू पर फंसे चरवाहे की मुश्किल से बची जान, रोंगटे खड़ी कर देगी ये दास्तान

Lalitpur News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में राजघाट बांध से लगातार भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से बेतवा नदी में आई बाढ़ में दो दिन से एक टापू के बीच फंसे चरवाहे को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है. 

उफनती नदी के बीच 48 घंटे मौत से जंग, टापू पर फंसे चरवाहे की मुश्किल से बची जान, रोंगटे खड़ी कर देगी ये दास्तान

अमित सोनी/ललितपुर: राजघाट और माताटीला बांध से तीन-तीन लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़े जाने से बेतवा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. पानी छोड़े जाने से आसपास के इलाके जलमग्न होने लगे हैं. तो वहीं बाढ़ के पानी की वजह से दो दिन से एक टापू पर फंसे चरवाहे को आखिर SDRF की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया है. 

रात 9 बजे अचानक बढ़ा पानी 
जखौरा ब्लॉक के बसवा गांव का 50 वर्षीय नारायण सिंह मंगलवार को अपने ही गांव के आठ लोगों के साथ बेतवा नदी के बीच स्थित एक टापू पर भैंसे चराने गया था. शाम होने पर उसके साथ तो अपने मवेशियों के साथ वापस आ गये लेकिन नारायण सिंह वहीं रुक गया था. रात करीब 9 बजे राजघाट बांध से छोड़े गए पानी की वजह से बेतवा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया. इससे टापू के चारों तरफ पानी बढ़ गया. बुधवार की सुबह नारायण सिंह ने ये देखा कि उसके लिए अब वहां से निकलना मुमकिन नहीं था. 

ग्रामीणों साथी चरवाहे के बारे में प्रशासन को किया सूचित
वहीं जब बुधवार को भी नारायण सिंह घर नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी. इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम चरवाहे नारायण सिंह के रेस्क्यू के लिए SDRF को सूचना दी. साथ ही किसी तरह से नारायण सिंह के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था करवाई. 

चरवाहे ने SDRF की टीम को बताया भगवान का अवतार
गुरुवार सुबह SDRF की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद चरवाहे नारायण सिंह को उफनती नदी से बाहर निकाला. टापू से बच निकलने को नारायण सिंह एक तरह से अपना दूसरा जीवन मान रहा है. नारायण सिंह ने एसडीआरएफ की टीम को भगवान का अवतार बताते हुए उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद किया. 

ये भी पढ़ें: मथुरा में दिखा 'लस्सी युद्ध' का नजारा, दुकानदारों ने जमकर एक-दूसरे पर चलाए लठ्ठ और ईंट-पत्थर

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Trending news

;