Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पति-पत्नी और वो के बीच गजब ड्रामा देखने को मिला. पति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक रेस्टोरेंट में बैठा था, तभी उसकी पत्नी वहां पहुंच गई, जिसे देख पति तो वहां से भाग खड़ा हुआ लेकिन पत्नी के हत्थे प्रेमिका चढ़ गई. फिर वो हंगामा हुआ कि दोनों महिलाएं अब पुलिस हिरासत में हैं.
Trending Photos
हापुड़: जिले में एक शादीशुदा युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड (महिला मित्र) को रेस्टोरेंट में खाने पर बुलाकर मुसीबत में डाल दिया. युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रेस्टोरेंड में खाना खा रहा था, तभी उसकी पत्नी वहां आ धमकी. पत्नी को देख युवक तुरंत ही वहां से भाग निकला, लेकिन प्रेमिका वहीं रह गई. दोनों महिलाओं में बहस होने लगी.
पत्नी ने की गर्लफ्रेंड की कुटाई
इतना ही नहीं पत्नी ने गर्लफ्रेंड पर हमला बोल दिया. पत्नी ने गर्लफ्रेंड को पकड़ उसकी धुनाई कर दी. पत्नी ने गर्लफ्रेंड को कई थप्पड़ जड़ दिये,हाथ में जो भी आया उससे गर्लफ्रेंड पर हमला कर दिया. पूरे रेस्टोरेंट में हंगामा खड़ा हो गया. अपने परिवार के साथ वहां बैठे लोग भाग खड़े हुए. लेकिन दोनों महिलाओं का हाईवोल्टेज ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा था.
हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची
हंगामा बढ़ता देख रेस्टोरेंट स्टाफ ने पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने दोनों महिलाओं को शांत करने की कोशिश की, लेकिन जब वो नहीं मानीं, तो पुलिस ने दोनों महिलाओं को शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में ले लिया. जानकारी के मुताबिक दोनों महिलाओं को कानूनी कार्रवाई के तहत कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पति के रेस्टोरेंट में होने की जानकारी कैसे मिली
जानकारी के मुताबिक पति ने यह कहते हुए घर पर खाना खाने से मना कर दिया था कि उसे भूख नहीं है, लेकिन फोन पर किसी से बात करते हुए उसने किसी रेस्टोरेंट पर मिलने का नाम लिया था. पत्नी ई रिक्शा पकड़कर उसी रेस्टोरेंट जा पहुंची. रेस्टोरेंट के बाहर उसने अपने पति की बाइक खड़ी देखी तो वह समझ गई उसका पति अंदर ही है. इसके बाद जो हुआ, वह आप पढ़ ही चुके हैं.
वहीं हापुड़ के पिलखुवा इलाके के रेस्टोरेंट में हुई इस घटना का किसी ने वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया पर खूबर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: लखीमपुर में 'प्यार'बना सजा; प्रेमी पहुंचा जेल, प्रेमिक वन स्टाफ सेंटर में, अजब प्रेम की गजब कहानी
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !