सामने धंसा हुआ था रेलवे ट्रैक, फिर ड्राइवर ने जो किया उसकी लखनऊ तक हुई तारीफ, कानपुर से सामने आई रोंगटे खड़े करने वाली तस्वीर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2836877

सामने धंसा हुआ था रेलवे ट्रैक, फिर ड्राइवर ने जो किया उसकी लखनऊ तक हुई तारीफ, कानपुर से सामने आई रोंगटे खड़े करने वाली तस्वीर

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों झमाझम मानसूनी बारिश हो रही है. कानपुर में तो लगातार बारिश के चलते रेलवे ट्रैक धंस गया. अगर ट्रेन का ड्राइवर समय रहते ये न देख पाता तो बड़ा हादसा हो जाता. 

सामने धंसा हुआ था रेलवे ट्रैक, फिर ड्राइवर ने जो किया उसकी लखनऊ तक हुई तारीफ, कानपुर से सामने आई रोंगटे खड़े करने वाली तस्वीर

प्रवीण पांडे/कानपुर: उत्तर प्रदेश में इन दिनों झमाझम मानसूनी बारिश हो रही है. कानपुर में तो लगातार बारिश के चलते रेलवे ट्रैक धंस गया. अगर ट्रेन का ड्राइवर समय रहते ये न देख पाता तो बड़ा हादसा हो जाता. 

कानपुर में हुई बारिश ने एक तरफ जहां गर्मी से राहत दी है और किसानों की फसल को फायदा पहुंचाया है. वहीं शहर के कई इलाकों में जलभराव से जनमानस की दिक्कतें बढ़ गई हैं. इतना ही नहीं यहां तो भारी बारिश के चलते बड़ा ट्रेन हादसा  हो जाता वो तो भिवानी से प्रयागराज जा रही ट्रेन के ड्राइवर ने सजगत और सूझबूझ से काम लिया, जिसकी वजह से हादसा होने से बच गया. 

कैसे हादसा होने से बचा
भिवानी से प्रयागराज जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन फर्रुखाबाद से कानपुर की तरफ बढ़ रही थी. जब ट्रेन चौबेपुर के मरियानी अंडरपास के पास पहुंची तो ट्रेन के ड्राइवर ने देखा कि आगे ट्रेन की पटरी धंसी हुई है. ट्रेन बस कुछ ही पलों में धंसी हुई पटरी पर पहुंचने ही वाली थी तभी ट्रेन के ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए आपातकालीन ब्रेक लगा दिये, जिससे ट्रेन क्षतिग्रस्त हुई पटरी पर चढ़ने से पहले ही रुक गई और बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया. 

ट्रेन में अचानक लगे इमरजेंसी ब्रेक से यात्रियों में हलचल मच गई. जब लोगों को हकीकत पता लगी तो उन्होंने राहत की सांस ली. मन ही मन लोगों ने भगवान और देवदूत बने ट्रेन के ड्राइवर को धन्यवाद दिया. 

वहीं जबतक विभाग के अधिकारियों को खबर देकर ट्रेन की पटरी की मरम्मत नहीं हुई ट्रेन वहीं खड़ी रही. जब ट्रेन की पटरी के नीचे मिटी और गिट्टी भरकर उसे ठीक कर दिया उसके बाद ही ट्रेन आगे बढ़ी. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

TAGS

Trending news

;