कानपुर दंगे में 45 बरी, चार दंगाइयों को हुई 3-3 साल सजा, बिजली कटौती को लेकर भड़के थे उपद्रवी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2664980

कानपुर दंगे में 45 बरी, चार दंगाइयों को हुई 3-3 साल सजा, बिजली कटौती को लेकर भड़के थे उपद्रवी

Kanpur News: कानपुर के रायपुरवा व चमनगंज थानाक्षेत्र में बिजली कटौती के विरोध में भड़के दंगा मामला में कोर्ट ने 27 साल बाद अपना फैसला सुना दिया है.  1998 में हुए दंगा मामला कोर्ट ने 45 आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया तो वहीं तीन को तीन-तीन साल की सजा सुनाई है. 

कानपुर दंगे में 45 बरी, चार दंगाइयों को हुई 3-3 साल सजा, बिजली कटौती को लेकर भड़के थे उपद्रवी

Kanpur News:  कानपुर में 1998 में बिजली कटौती को लेकर भड़के दंगे के मामले में 45 आरोपी दोषमुक्त हो गए, जबकि चार लोगों को आर्म्स एक्ट के तहत तीन-तीन साल कैद और एक-एक हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है.  मामला  9 जनवरी 1998 का है, जब रायपुरवा और चमनगंज थानाक्षेत्र में बिजली न आने से नाराज भीड़ ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया था, जो धीरे-धीरे हिंसक हो गया. 

बिजली कटौती से उपजा बवाल
धरना प्रदर्शन के दौरान भीड़ उग्र हो गई और पथराव, बमबाजी और गोलीबारी होने लगी. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, लेकिन जवाब में भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया। इस हिंसा में तत्कालीन एसपी साउथ अशोक कुमार के गनर कुंवर पाल सिंह की गोली लगने से मौत हो गई थी. 

74 लोगों को पुलिस ने लिया था हिरासत में
घटना के बाद तत्कालीन चमनगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मौके से 74 लोगों को हिरासत में लिया था, जिनमें से 60 के खिलाफ मुकदमा चला. मुकदमे के दौरान 13 आरोपियों की मौत हो गई, जबकिदो अभियुक्तों की फाइल अलग कर दी गई. 

सबूतों के अभाव में 45 आरोपी बरी
अभियोजन पक्ष ने 11 गवाहों को पेश कर आरोपियों पर आरोप साबित करने की कोशिश की, लेकिन पर्याप्त सबूत न होने के कारण 45 आरोपियों को कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया.  वहीं, चार आरोपियों को अवैध हथियार रखने के जुर्म में तीन-तीन साल कैद की सजा सुनाई गई. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Kanpur Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  यूपी पुलिस भर्ती के लिए युवाओं ने लगा दी जान की बाजी, दौड़ते-दौड़ते टूटे पैर, घिसट कर पूरी की दौड़, उठाया तो छलक पड़े आंसू

ये भी देखें : बाल पकड़कर गिराया, जमकर धुना, मामूली कहासुनी में मेले में लड़कियों का 'मल्लयुद्ध'

 

TAGS

Trending news

;