Kanpur News: कानपुर की डॉ. अनुष्का तिवारी के हेयर ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट से एक और इंजीनियर की मौत हो गई. हेयर ट्रांसप्लांट के बाद चेहरा सूज गया, बुरी तरह दर्द हुआ और 24 घंटे के अंदर इंजीनियर की दर्द से तड़प-तड़प कर मौत हो गई. दो मौतों के बाद डॉ. अनुष्का लापता हो गई हैं
Trending Photos
Kanpur/Praveen Pandey: कानपुर की हेयर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉक्टर अनुष्का तिवारी इन दिनों सवालों के घेरे में हैं. दो मरीजों की संदिग्ध मौतों के बाद वह न सिर्फ क्लिनिक बंद कर चुकी हैं, बल्कि पुलिस की पूछताछ से भी बचती फिर रही हैं. फिलहाल उनका कोई सुराग नहीं है, और शहर की पुलिस उन्हें बयान के लिए तलब कर रही है.
पनकी पावर हाउस के इंजीनियर की मौत
डॉ. अनुष्का के खिलाफ पहला मामला पनकी पावर हाउस में इंजीनियर रहे विनीत दुबे की पत्नी ने दर्ज कराया था. आरोप है कि हेयर ट्रांसप्लांट के बाद विनीत को गंभीर संक्रमण हो गया और कुछ ही दिनों में उनकी मौत हो गई.
हेयर ट्रांसप्लांट के बाद मौत का एक और मामला
अब एक और मामला सामने आया है. फर्रुखाबाद निवासी मयंक कटिहार की मौत भी डॉक्टर अनुष्का के इलाज के बाद हुई थी. मयंक ने 18 नवंबर 2024 को डॉक्टर के क्लिनिक में हेयर ट्रांसप्लांट कराया था. उनकी मां प्रमोदिनी कटिहार ने बताया कि बेटे को शुरुआत में हल्का दर्द था, लेकिन जल्द ही उसके चेहरे पर तेज सूजन आने लगी. जब परिजन घबराकर डॉक्टर को बार-बार कॉल करने लगे, तो डॉक्टर ने सब कुछ सामान्य बताकर नजरअंदाज कर दिया.
स्थिति बिगड़ती गई, आंखें बाहर निकलने लगीं और चेहरा सूजकर विकृत हो गया. डॉक्टर ने हार्ट स्पेशलिस्ट को दिखाने की सलाह दी, लेकिन रिपोर्ट सामान्य आई. इसके बाद डॉक्टर ने मयंक को दोबारा क्लिनिक बुलाया, जहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई.
परिजनों का आरोप है कि मौत के बाद डॉक्टर ने सभी नंबर ब्लॉक कर दिए और संपर्क पूरी तरह खत्म कर दिया. मयंक के परिवार ने अब कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।
डॉ. अनुष्का की लापरवाही के इन आरोपों से कानपुर मेडिकल सिस्टम की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठने लगे हैं. पुलिस फिलहाल डॉक्टर की तलाश में जुटी है, लेकिन उनके रहस्यमय गायब होने ने मामले को और भी गंभीर बना दिया है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड