नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, मां से मिलने जा रहे थे मासूम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2743392

नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, मां से मिलने जा रहे थे मासूम

Bahraich Latest News: बहराइच से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर दो संगे भाईयों को नदी में डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके शोक की लहर दौड़ गई है.  

 

Two brothers died
Two brothers died

Bahraich Hindi News/राजीव शर्मा: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. कोतवाली नानपारा क्षेत्र के सरैंया गांव में नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. दोनों मासूम बच्चे अपनी मां से मिलने नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.

मां से मिलने जा रहे थे मासूम
मृतक बच्चों की पहचान अनुज कुमार गौतम (उम्र 9 वर्ष) और मनोज कुमार गौतम (उम्र 6 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सरैंया गांव के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे शाम के समय सरयू नदी के पार अपने खेतों की ओर गई हुई मां से मिलने जा रहे थे. इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए.

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. गोताखोरों की मदद से बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.
इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. स्थानीय लोगों की आंखें नम हैं और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. 

और पढे़ं: 
संभल में 'नेजा मेला' पर रोक के बाद बहराइच में 'जेठ मेला' पर सस्पेंस बरकरार, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

Prayagraj News: प्रयागराज में बड़ा हादसा, यमुना नदी में स्नान करने आए 2 लोग डूबे, खोजबीन में जुटी SDRF की टीम

TAGS

Trending news

;