Barabanki Accident: दो कारों और ई रिक्शा में जबरदस्त भिड़ंत, चपेट में आया, पांच लोगों ने तोड़ा दम, कई जख्मी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2416952

Barabanki Accident: दो कारों और ई रिक्शा में जबरदस्त भिड़ंत, चपेट में आया, पांच लोगों ने तोड़ा दम, कई जख्मी

Barabanki Accident: जानकारी के मुताबिक देर रात दोनों कारों में जोरदार भिड़ंत हुई जिसके बाद ई रिक्शा भी चपेट में आ गया. घायल तड़प रहे थे. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

Barabaki Accident
Barabaki Accident

बाराबंकी: बाराबंकी जिले के थाना बड्डूपुर क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर दो कारों व एक ई रिक्शा की भिड़ंत होई जिसमें 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि अभी तक पांच की मौत जान चली गई है. 

हादसे की सूचना पाकर डीएम सत्येंद्र कुमार एसपी दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचें. जिला अस्पताल से लेकर घटनास्थल तक देव बड्डूपुर कुर्सी फतेहपुर जहांगीराबाद सतरिख थानों की पुलिस हादसे के बाद साथ साथ लगा दी गई है।

एसपी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक देर रात दोनों कारों में भिड़ंत में ई रिक्शा भी चपेट में आया. पुलिस मौके पर पहुंची जहां लोग घायल हो चुके थे और तड़प रहे थे. एक कार सड़क के बगल तालाब में गिरी जिसको रेस्क्यू कर निकाला गया. गंभीर लोगों को सीधा जिला अस्पताल ले जाया गया है.

TAGS

Trending news

;