मुंह में कपड़ा ठूंसा, कपड़े फाड़े... फिर उठाया हैवानियत भरा खौफनाक कदम, दरिंदगी से कांप उठा बाराबंकी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2803029

मुंह में कपड़ा ठूंसा, कपड़े फाड़े... फिर उठाया हैवानियत भरा खौफनाक कदम, दरिंदगी से कांप उठा बाराबंकी

Barabanki Latest News: बाराबंकी में एक दबंग युवक ने दुष्कर्म में विफल होने पर दलित महिला से घिनौनी हरकत की. इस घटना के सामने आने पर इलाके में हड़कंप मच गया.

 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

Barabanki Hindi News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से मानवता को शर्मनाक कर देने वाली सामने आई है. जहां पर एक दलित महिला के घर में घुसकर दबंग युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की. जब महिला ने विरोध किया और उसकी मंशा में कामयाबी नहीं मिली तो आरोपी ने महिला के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए उसके मुंह में जबरन पेशाब कर दिया. यही नहीं जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया.

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है. पीड़िता की तहरीर पर रामसनेहीघाट कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. पीड़िता ने बताया कि वह अपने दो माह की मासूम बच्ची और सास-ससुर के साथ ससुराल में रहती है, जबकि उसका पति सूरत में काम करता है. घटना 10 जून की शाम की है जब सास किसी रिश्तेदारी में गई थीं और ससुर किसी कार्य से बाहर गए थे. उसी दौरान गांव का ही रहने वाला दबंग युवक अभिनव वर्मा घर में घुस आया और महिला को अकेला पाकर दबोच लिया.

मुंह पर किया पेशाब
आरोप है कि अभिनव वर्मा ने पहले महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और फिर कपड़े फाड़कर जबरदस्ती करने की कोशिश की. महिला किसी तरह खुद को बचाने लगी तो आरोपी ने उसकी दो माह की बच्ची को सिर के बल पटकने की धमकी दी जिससे महिला डरकर बेबस हो गई. महिला ने जब किसी भी हाल में समझौता नहीं किया तो आरोपी ने मुंह में पेशाब कर दिया.

पुलिस ने आरोपी को दबोचा
पीड़िता ने घटना की जानकारी पति और ससुर को दी. इसके बाद थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी लगातार धमकी दे रहा था कि अगर उसने किसी को बताया तो अगली बार बलात्कार कर जान से मार डालेगा. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अंकित त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस टीम अन्य कानूनी कार्रवाई कर रही है.

और पढे़ं; 

चिंता मत करो, तुम लोगों की नौकरी फिक्स है! एटा में धर्म परिवर्तन गिरोह का भंडाफोड़

छोड़ दो मेरे बेटे को... मां के सामने तड़पता रहा जिगर का टुकड़ा, दिल दहला देने वाली वारदात से कांप उठा लखनऊ

 

TAGS

Trending news

;