आजादी के बाद यूपी बना 'किंगमेकर', देश को दिए 9 प्रधानमंत्री, देखें पहले पीएम से लेकर अब तक की पूरी लिस्‍ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2873823

आजादी के बाद यूपी बना 'किंगमेकर', देश को दिए 9 प्रधानमंत्री, देखें पहले पीएम से लेकर अब तक की पूरी लिस्‍ट

UP News: कहते हैं कि दिल्ली की कुर्सी का रास्ता लखनऊ से होकर जाता है और इतिहास भी यही बताता है. आजादी के बाद अब तक देश में 17 प्रधानमंत्री बने हैं, जिनमें से 9 प्रधानमंत्री का सीधा संबंध उत्तर प्रदेश से रहा है. क्या आप इनके नाम जानते हैं अगर नहीं तो आइए जानते हैं

फाइल फोटो
फाइल फोटो

UP News: जब भी लोकसभा चुनाव आते हैं, हर राजनीतिक पार्टी की नज़र सबसे पहले उत्तर प्रदेश पर टिक जाती है. वजह साफ है कि यहां से सबसे ज़्यादा यानी 80 लोकसभा सीटें हैं. पूरे देश में लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 80 सिर्फ़ यूपी में होना, इसे चुनावी राजनीति का "किंगमेकर" बना देता है. 

यूपी में कितने जिले और मंडल हैं.
उत्तर प्रदेश 18 मंडलों और 75 जिलों में विभाजित किया गया है.  हर मंडल के अंतर्गत अलग-अलग जनपद आते हैं, वहीं क्षेत्रफल  की बात करें तो  2,40,928 वर्ग किलोमीटर है.  जो भारत के कुल क्षेत्रफल का लगभग 7.33% है. 

प्राकृतिक विशेषताएं
यूपी में प्राकृतिक विशेषताएं भी देखने को मिलती है. जहां पर गंगा, यमुना, गोमती, राप्ती, चंबल, बेतवा जैसी प्रमुख नदियां यहां बहती हैं. यह प्राकृतिक संसाधन न केवल सिंचाई और कृषि में योगदान करते हैं, बल्कि पर्यटन और धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं.

ऐतिहासिक राजनीतिक योगदान
वहीं आजादी के बाद देश में 17 प्रधानमंत्री बने, जिनमें से 9 का संबंध उत्तर प्रदेश से रहा. इनमें जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, वी.पी. सिंह, चंद्रशेखर, चौधरी चरण सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी) शामिल हैं.  प्रधानमंत्री देने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश ने देश को पहली महिला मुख्यमंत्री भी दी है. सुचेता कृपलानी ने मुख्यमंत्री पद संभालकर भारतीय राजनीति में महिलाओं की भूमिका को नई पहचान दी.

और पढे़ं: रविकिशन से लेकर ब्रजेश पाठक तक देखें यूपी के नेताओं ने कैसे मनाया रक्षाबंधन, साध्वी निरंजन ने नकवी को बांधी राखी

Sambhal News: शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बांधी ‘मौलाना भाई’ को राखी, संभल से रक्षा बंधन पर आई अनोखी तस्वीर 

TAGS

Trending news

;