आंख मारी, हाथ पकड़ा...ठेले पर फल खरीदने आई महिला के साथ युवक ने की छेड़छाड़
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2754716

आंख मारी, हाथ पकड़ा...ठेले पर फल खरीदने आई महिला के साथ युवक ने की छेड़छाड़

Barabanki News: बाराबंकी में फल बेचने वाले युवक द्वारा एक महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. महिला ने युवक की जमकर धुनाई कर दी. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.  

सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर

Barabanki News: यूपी के बाराबंकी में शर्मनाक घटना सामने आई है. आरोप है कि यहां रेलवे स्‍टेशन के पास फल का ठेला लगाने वाले युवक ने एक महिला के साथ छेड़खानी की. आरोप है कि पहले फल बेचने वाले ने महिला को आंख मारी फ‍िर हाथ पकड़ा. गुस्‍साई महिला ने फल बेचने वाले की जमकर पिटाई कर दी. पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

यह है पूरा मामला 
पीड़ित महिला ने बताया कि वह स्टेशन के पास लगे ठेले से फल खरीदने के लिए गई थी. आरोप है तभी ठेले पर मौजूद युवक ने उसे आंख मारी, साथ ही छेड़छाड़ करने की भी कोशिश की. जब उसने इसका विरोध किया तो वह उसका मजाक उड़ाने लगा. महिला ने बताया कि फल का ठेला लगाने वाले युवक ने उसके साथ काफी अभद्र व्यवहार किया. जब उससे यह सब बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने उसकी पिटाई कर दी.

महिला ने युवक पर जड़ दिए थप्‍पड़ 
महिला द्वारा फल का ठेला लगाने वाले युवक की पिटाई देखने के लिए मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई. महिला ने युवक पर एक के बाद एक थप्‍पड़ जड़ दिए. साथ ही ठेले पर लगे पपीते भी युवक को फेंक फेक कर मारे. इस दौरान तमाम लोगों ने महिला को काफी समझाया बुझाया और शांत करा कर उसे वहां से भेजा. महिला द्वारा फल का ठेला लगाने वाले युवक की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें : जयमाल पर दुल्हन ने ठुकराई शादी, फिर घरातियों और बारातियों में हुई 'महाभारत', पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा
 

TAGS

Trending news

;