गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे 78 गरीब बच्चे, एक साल पहले मांगते थे भीख, अब देंगे सीएम योगी को सलामी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2616350

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे 78 गरीब बच्चे, एक साल पहले मांगते थे भीख, अब देंगे सीएम योगी को सलामी

UP News: लखनऊ में इस बार एक अलग ही अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. जिसमें भीख मांगने वाले बच्चे गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम योगी को सलामी देगें. दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ ने 98 बच्चों को अडॉप्ट किया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

Republic Day parade: लखनऊ में इस बार गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान दिलचस्प नजारा देखने को मिलेगा ऐसे बच्चे जो 1 साल पहले तक सड़कों चौराहों मंदिरों और शॉपिंग माल के बाहर भीख मांगते थे. अब परेड में शामिल होकर सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सलामी देते हुए नजर आएंगे. इन बच्चों की संख्या कुल 78 है जो की विधानभवन के करीब मौजूद पार्क में परेड की रिहर्सल कर रहे हैं. 

एक साल पहले चौराहें पर मांगत थे भीख
बच्चे 1 साल पहले चौराहों पर भीख मांगते थे. लोग उन्हे झाड़ू पोछा और बर्तन  करने की सलाह देते थे लेकिन वह चाहते थे कि वह भी दूसरे बच्चों की तरह स्कूल जाए पढ़ाई करें और अपना भविष्य बनाएं लेकिन यह सिर्फ उनके लिए एक सपना था लेकिन पिछले 1 साल में उनके जीवन में बड़ा परिवर्तन आया उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा गया और अब वह स्कूल जाते हैं.

सीएम योगी को देंगें सलामी
सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने परेड करते हुए उन्हें सलामी देंगे. जो लोग कभी इन बच्चों को पैसा देने के नाम पर गाली देते थे. अब वही परेड में इन्हें देखकर तालियां बजाते हुए नजर आएंगे.

सीएम ने किया 98 बच्चों को अडॉप्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई तो उनसे कहेंगे कि जैसे हमारे जीवन में परिवर्तन लाए हैं. उनके जीवन में जो ये बड़ा परिवर्तन आया है ऐसे और भी गरीब बच्चों के जीवन में परिवर्तन आए . संस्थान के लोग उनकी बस्ती में आए हमें जागरुक किया और मुख्य धारा से जोड़ा और आज अब सीएम योगी के सामने परेड भी करेंगे इसके लिए सभी का धन्यवाद देना चाहते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद 98 बच्चों को अडॉप्ट किया है. ये हमारे लिए गर्व की बात है कि इतने बड़े स्तर पर बच्चों के जीवन में बदलाव ला पाए हैं. 

और भी पढ़े: UP Cabinet: महाकुंभ में योगी कैबिनेट का 'महामंथन', प्रयागराज, अयोध्या-काशी से मिर्जापुर तक 10 बड़े तोहफों का होगा ऐलान​

TAGS

Trending news

;