Many Accident in UP: रविवार को यूपी और उत्तराखंड में कई हादसे हुए. यूपी के अमेठी में सड़क हादसा में पांच की जान चली गई तो रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 7 लोगों की मौत हो गई. रविवार को हुए सभी हादसों की पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Many Accident in UP: जून का तीसरा रविवार मनहूस रहा. कैलेंडर में जैसे ही रविवार का दिन शुरू हुआ पहली मनहूस खबर अमेठी से आई. यहां सड़क हादसे में एंबुलेंस और पिकअप में जोरदार टक्कर होने से पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, प्रयागराज में आकाशीय बिजली एक परिवार पर काल बनकर गिरी. मां-बाप और दो बच्चों समेत चार लोगों की जान चली गई. एक हादसे ने पूरा परिवार खत्म कर दिया. सुबह हुई दिन निकला तो मथुरा में मकान गिरने की खबर आई. मथुरा में टीला खुदाई के दौरान 7 मकान अचानक भरभराकर गिर गए. मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत हो गई. इन हादसों से इतर केदारनाथ धाम से लौटते समय हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इसमें 7 लोगों की मौत हो गई.
अमेठी में सड़क हादसा
अमेठी के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन संख्या 59.700 पर लखनऊ से डेड बॉडी लेकर गाजीपुर की तरफ जा रही एंबुलेंस में पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई.
प्रयागराज में आकाशीय बिजली का कहर
प्रयागराज के बारा थाना क्षेत्र में सो रहे परिवार पर आकाशीय बिजली गिरने से पूरा परिवार खत्म हो गया. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मां-बाप और दो बच्चों की मौत हो गई. घर में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया.
मथुरा में 7 मकान गिरे
मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज दरवाजे के पास में माया टीले की खुदाई के दौरान 7 मकान भरभरा कर गिर गए. मलबे में कई लोग दब गए. रेस्क्यू शुरू किया गया तो मलबे में दबे तीन लोगों का शव बाहर निकाला गया. इसमें दो सगी बहनों की मौत हो गई.
केदारनाथ से लौट रहा हेलीकॉप्टर क्रैश
रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम से लौट रहा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इसमें सात लोगों की मौत हो गई है. खराब मौसम के चलते गौरीकुंड़ और त्रिजुगीनारायण मार्ग के बीच में हादसा हुआ है. दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टश्र आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया.
यह भी पढ़ें : Amethi Road Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एंबुलेंस पिकअप से टकराई, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, लखनऊ से शव लेकर गाजीपुर जा रहे थे सभी
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में पति-पत्नी और दो मासूम बेटियां जिंदा जलीं, आकाशीय बिजली ने छीन ली परिवार के चार लोगों की जान