Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ के बीजेपी सांसद अरुण गोविल रविवार को सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दोनों आरोपियों को रामायण की प्रति भेंट की.
Trending Photos
Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ की बहुचर्चित सौरभ सिह हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल जेल में बंद हैं. जेल अधीक्षक के मुताबिक, दोनों में सुधार दिख रहा है. इस बीच मेरठ के सांसद अरुण गोविल आरोपितों से मिलने जेल पहुंचे. मेरठ सांसद अरुण गोविल ने मुस्कान और साहिल को रामायण की प्रति भेंट की है. रामायण पाते ही मुस्कान भावुक हो गई और पढ़ने का संकल्प लिया.
मेरठ जेल पहुंचे बीजेपी सांसद
मेरठ सांसद अरुण गोविल ने कहा कि उनके हाथों दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है, ऐसा नहीं होना चाहिए था, लेकिन संवेदनशीलता हर व्यक्ति में होती है. उन्होंने आरोपितों से रामायण पढ़ने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि रामायण पढ़ने से जीवन में अवश्य सकारात्मक बदलाव आएगा. उन्होंने मेरठ जेल में बंद करीब 1500 कैदियों को रामायण की प्रति भेंट की है. साथ ही सबसे पढ़ने का आग्रह किया है.
कैदियों को रामायण की प्रति भेंट की
बता दें कि मेरठ के सांसद अरुण गोविल इन दिनों घर-घर रामायण की प्रतियां भेट कर रहे हैं. इसी क्रम में वह रविवार को मेरठ जेल पहुंचे थे. जेल पहुंचने पर अरुण गोविल को देखकर कई कैदी भावुक हो गए. कैदी उन्हें एकटक देखते रहे. उन्होंने कैदियों से कहा कि जब यहां से जाना तो दोबारा अपराध मत करना. यहां आने की दोबारा जरूरत न पड़े, ऐसा कसम खाओ.
प्रेमी के साथ मिलकर पति की कर दी थी हत्या
वहीं, मेरठ जेल के अधीक्षक का कहना है कि मुस्कान और साहिल में बदलाव दिख रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों ने जेल प्रशासन से जेल में काम सीखने की इच्छा जताई है. जहां मुस्कान ने सिलाई और साहिल ने खेती का काम सीखना चाहता है. मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ें : Meerut News: जेल में मुस्कान सीखेगी सिलाई, साहिल उगाएगा सब्जी, नशा, मर्डर और हनीमून मनाने के बाद करेंगे ये काम
यह भी पढ़ें : Meerut Murder Case: कोई लॉयर लड़ने को तैयार नहीं था साहिल और मुस्कान का केस, अब ये धाकड़ वकील करेंगी दोनों की वकालत