Saurabh Murder case: मेरठ के सौरभ हत्याकांड में आज 14 दिन बाद आरोपी मुस्कान और साहिल की पेशी हुई. दोनों की न्यायिक हिरासत बढ़ गई है. वीडियो कॉफ्रेंसिंग से दोनों की पेशी हुई.
Trending Photos
Meerut Murder Case: मेरठ के बहुचर्चित हत्याकांड में आरोपी मुस्कान और साहिल की न्यायिक हिरासत को आज 14 दिन पूरे हो गए हैं. आज कोर्ट में दोनों की पेशी हुई. मुस्कान और साहिल की न्यायिक हिरासत बढ़ गई है. 14 दिन बाद आज मुस्कान साहिल ने एक दूसरे को देखा. दोनों को अलग अलग बैरक में रखा गया है. 19 मार्च को दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था. आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामले की सुनवाई हुई. दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
जेल में मुस्कान-साहिल पढ़ रहे रामायण
मंगलवार को जेल में मुस्कान ने सुंदरकांड का पाठ किया तो जेल मे बंद अन्य महिला कैदियों के साथ भक्ति गीतों पर नृत्य भी किया. इसके अलावा वह सिलाई का काम भी सीख रही है. बता दें कि सांसद अरुण गोविल ने जेल में बंद मुस्कान-साहिल समेत 15 सौ कैदियों को रामायण भेंट की थी. सौरभ और मुस्कान ने भी रामायण ली.वहीं साहिल भी अपनी बैरक के अंदर रामचरित मानस पढ़ रहा है.
जघन्य हत्याकांड की देशभर में हुई थी चर्चा
गौरतलब है कि मेरठ में ही बीते 3 मार्च को जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. जहां मेरठ की रहने वाली मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था. दोनों ने युवक के शव के टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिए. इसके बाद दोनों चार मार्च को हिमाचल घूमने चले गए थे.
17 मार्च की रात जब दोनों मेरठ लौटे और 18 मार्च को इस मर्डर केस का खुलासा हुआ. पुलिस ने 19 मार्च को साहिल और मुस्कान को जेल भेज दिया था. इस घटना ने लोगों को झकझोर दिया था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.