Baghpat News: बागपत जिले की खेकड़ा पुलिस ने सिपाही के हत्यारे मास्टर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पैर में गोली लगने से घायल हत्या आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Trending Photos
कुलदीप चौहान/बागपत: यूपी के बागपत जिले की खेकड़ा पुलिस ने सिपाही के हत्यारे मास्टर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पैर में गोली लगने से घायल हत्या आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने हत्यारोपी के कब्जे से एक देसी तमंचा बरामद किया है.
क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ विवाद
आपको बता दें कि पकड़े गए आरोपी ने क्रिकेट खेलने के विवाद में सहारनपुर में तैनात सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने आरोपी के गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीते कल क्रिकेट खेलने के विवाद में आरोपी ने सहारनपुर में तैनात सिपाही की हत्या कर दी थी. मुकदमा दर्ज करते हुए मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है.
मुठभेड़ में हुआ घायल, पुलिस ने भेजा जेल
सहारनपुर में तैनात सिपाही अजय की सुनहेडा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस पड़ताल में सामने आया था कि अजय की हत्या उसी के गांव के सरकारी टीचर मोहित ने की थी. दोनों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद मोहित ने तमंचे से सिपाही अजय की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के 24 घंटे के बाद पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हुआ है जिसे अस्पताल में उपचार चल रहा है.
यह भी पढ़ें - फोन पर सिपाही से गाली-गलौच और धमकी... फिर गोली की गूंज से दहल उठा इलाका, वजह सुनकर थर्राए लोग