स्‍कूल में प्‍यार, कमरे में कत्‍लेआम....मुरादाबाद में प्रेग्‍नेंट हुई गर्लफ्रेंड तो शादीशुदा प्रेमी ने रास्‍ते से हटाया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2801000

स्‍कूल में प्‍यार, कमरे में कत्‍लेआम....मुरादाबाद में प्रेग्‍नेंट हुई गर्लफ्रेंड तो शादीशुदा प्रेमी ने रास्‍ते से हटाया

Moradabad News: मुरादाबाद में एक शख्‍स ने पहले युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद युवती का एडमिशन बीटीसी में करा दिया. दो साल तक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चलता रहा. पत्‍नी को भनक लगी तो बीटीसी छात्रा को रास्‍ते से हटाने का प्‍लान बना लिया.  

सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में एक शादीशुदा व्यक्ति ने पहले तो साथ में पढ़ने वाली बीटीसी छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया. फ‍िर प्रेग्‍नेंट गर्लफ्रेंड को कुछ दवा खिलाकर मौत के घाट उतारने की योजना बनाई. छात्रा को दवा खिलाया फ‍िर अस्‍पताल में भर्ती भी कराया. इलाज के दौरान युवती की मौत होने के बाद शव को जंगल में फेंक दिया. 

यह है पूरा मामला  
दरअसल यह मामला मुरादाबाद के मैनाठेर और छजलेट थाना क्षेत्र से जुडा है. मैनाठेर थाना क्षेत्र के जानकपुर गांव में रहने वाले शादीशुदा केहर सिंह की नजदी गांव की रहने वाली युवती से जान पहचान हुई. दोनों एक-दूसरे से फोन पर बात करने लगे. इस बीच केहर सिंह ने युवती को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया. इसके बाद युवती का एडमिशन बीटीसी में करा दिया. केहर सिंह भी बच्‍चों को पढ़ाता तो इन दोनों के प्रेम संबंध और गहरे हो गए. करीब 2 से 3 सालों तक सबकुछ ठीक चला. इस बीच केहर सिंह की पत्‍नी को प्रेम प्रसंग की भनक लग गई. 

प्रत्‍नी को प्रेम प्रसंग की भनक लग गई
इसके बाद केहर सिंह और पत्‍नी के बीच आए दिन लड़ाई होने लगी. आए दिन झगड़े से तंग आकर केहर सिंह ने बीटीसी छात्रा को रास्‍ते से हटाने का प्‍लान बना लिया. इसके बाद बीटीसी छात्रा को लगातार मारने की प्‍लानिंग बनाने लगा. इस बीच बीटीसी छात्रा प्रेग्‍नेंट भी हो गई. उधर, युवती का रिश्‍ता कहीं और तय हो गया. इसके बाद 20 जून को युवती घर में दोस्‍तों के साथ टूर पर जाने की बात कहकर निकली और मुरादाबाद आ गईं. आरोप है कि यहां केहर सिंह ने युवती को कुछ दवाइयां खिला दीं. सके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. 

तबीयत खराब होने पर घर में ही करने लगा उपचार 
तबीयत खराब होता देख पहले केहर सिंह ने युवती का घर में ही उपचार किया. इसके बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो केहर सिंह ने अपने चार दोस्‍तों को बुलाकर युवती को अस्‍पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्‍सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद साथियों के साथ युवती का शव अपने घर ले गया. फ‍िर साले को फोन कर गाड़ी ले आने को कहा. इसके बाद दोस्‍तों को घर भेज दिया और युवती का शव गाड़ी में लादकर छजलेट थाना क्षेत्र के जंगल में पहुंच गया. युवती का शव जंगल में ही फेंक कर केहर सिंह वापस आ गया. 

ऐसे हुआ खुलासा 
उधर, युवती के घर वालों ने बेटी की गुमशुदगी दर्ज करा दी थी. जांच में पता चला कि केहर सिंह का युवती से प्रेम प्रसंग था. पुलिस केहर सिंह तक पहुंची तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. केहर सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने युवती का शव जंगल से बरामद कर लिया है. हालांकि, शव को जंगल के जानवरों ने क्षत-विक्षत कर दिया था. पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया और केहर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 

यह भी पढ़ें : Moradabad News: दामाद से सास ने कह दी ऐसी बात कि पति-पत्नी में छिड़ गई 'जंग', ससुराल में हो गया खूनी खेल

यह भी पढ़ें :  अमरोहा में नमाज को लेकर बवाल, मस्जिद के बाहर भारी पथराव, कई पहुंचे अस्पताल

TAGS

Trending news

;